जयपुर. राजधानी में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने वाणिज्य कर विभाग की महिला एसीटीओ और दलाल को 6.10 लाख रुपए की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि 6 जुलाई को परिवादी की फर्म के सर्वे के दौरान उसके खाते और ऑफिस को सीज करने की धमकी देकर उससे 28 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी. इसके बाद 23 जुलाई को उसने दलाल के मार्फत परिवादी से 6.10 लाख रुपए की रिश्वत ली थी. इस मामले में पूछताछ के बाद शुक्रवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके आवास व अन्य ठिकानों पर एसीबी की टीमें तलाशी ले रही हैं.
एसीबी के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी में सेल्स टैक्स विभाग की एसीटीओ (सर्किल-एच, वार्ड-प्रथम, जोन-चतुर्थ) प्रियंका शर्मा के खिलाफ शिकायत दी थी कि वह दलाल वेदप्रकाश के मार्फत रिश्वत मांगकर उसे परेशान कर रही हैं. उसने आरोप लगाया था कि 6 जुलाई को उसकी फर्म के सर्वे के दौरान उसके खाते और ऑफिस को सीज करने की धमकी देकर एसीटीओ प्रियंका शर्मा ने उससे 28 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. इसके बाद उसने दलाल वेदप्रकाश शर्मा के मार्फत 23 जुलाई को 6.10 लाख रुपए की घूस ली थी.