दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्यसभा के लिए द्विवार्षिक चुनाव 24 जुलाई को, जयशंकर और डेरेक ओ ब्रायन का कार्यकाल हो रहा पूरा - डेरेक ओब्रायन

राज्यसभा की दस सीटों के लिए चुनाव 24 जुलाई को होंगे. राज्यसभा में जुलाई और अगस्त में दस सीटें खाली होंगी जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर के अलावा टीएमसी नेता डेरेकओ ब्रायन की सीट भी शामिल है.

Jaishankar OBrien
जयशंकर और डेरेक ओ ब्रायन

By

Published : Jun 27, 2023, 10:26 PM IST

नई दिल्ली/ अहमदाबाद : निर्वाचन आयोग (EC) ने मंगलवार को कहा कि राज्यसभा की 10 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव 24 जुलाई को होंगे. निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी. राज्यसभा में जुलाई और अगस्त में 10 सीट खाली हो रही हैं, जिनमें विदेश मंत्री एस. जयशंकर (गुजरात) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता डेरेक ओ ब्रायन (पश्चिम बंगाल) की सीट भी शामिल हैं. जिन अन्य नेताओं के कार्यकाल समाप्त हो रहे हैं उनमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गोवा से सदस्य विनय डी. तेंदुलकर, गुजरात से जुगलसिंह लोखंडवाला और दिनेशचंद अनावादिया, पश्चिम बंगाल से टीएमसी सदस्य डोला सेन, सुष्मिता देव, शांता छेत्री एवं सुखेन्दु शेखर राय शामिल हैं. कांग्रेस सदस्य प्रदीप भट्टाचार्य का कार्यकाल अगस्त में पूरा हो रहा है.

परंपरा के मुताबिक, वोटों की गिनती मतदान प्रक्रिया खत्म होने के एक घंटे बाद 24 जुलाई को ही शाम पांच बजे होगी. आयोग की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, उच्च सदन के 10 सदस्य अपना छह साल का कार्यकाल पूरा होने के कारण 28 जुलाई से 18 अगस्त के बीच सेवानिवृत्त हो रहे हैं. एक अन्य बयान में, आयोग ने कहा है कि पश्चिम बंगाल से टीएमसी के लुइज़िन्हो जोआकिम फलेरियो के इस्तीफे के बाद राज्यसभा में रिक्त पद को भरने के लिए भी उपचुनाव 24 जुलाई को होगा. उन्होंने अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था, यद्यपि उनका कार्यकाल अप्रैल, 2026 में समाप्त होना था.

बता दें कि राज्यसभा की 10 सीटों में गुजरात की तीन सीटें शामिल हैं. इनमें विदेश मंत्री एस जयशंकर, सांसद जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावाडिया का कार्यकाल खत्म हो रहा है. गुजरात में कुल 11 राज्यसभा सीटें हैं. जिनमें से आठ सीटों पर बीजेपी और तीन सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. गुजरात में राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरमाने लगी है. अब चर्चा इस बात को लेकर है कि इस बार राज्य की तीन खाली सीटों में से किसे रिपीट किया जाएगा और किसे बाहर भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें- चुनावी जीत से कांग्रेस को अगले साल कर्नाटक में होने वाले राज्यसभा चुनाव में मदद मिलेगी

(इनपुट-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details