दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एयर इंडिया के लिए वित्तीय बोलियां 15 सितंबर तक मिल सकती हैं : मंत्री - bids for air india likely to be received by september 15

केंद्र सरकार ने 27 जनवरी, 2020 को एयर इंडिया के लिए रुचि-पत्र (ईओआई) आमंत्रित किये थे. कोरोना वायरस महामारी के कारण कई बार इसके लिए समय-सीमा बढ़ाई गई.

Air India
Air IndiaAir India

By

Published : Jul 22, 2021, 9:39 PM IST

नयी दिल्ली : केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री वीके सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि एयर इंडिया की बोली लगाने में रुचि रखने वाली इकाइयों (क्यूआईबी) की ओर से 15 सितंबर तक वित्तीय बोलियां आ सकती हैं. उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.

केंद्र सरकार ने 27 जनवरी, 2020 को एयर इंडिया के लिए रुचि-पत्र (ईओआई) आमंत्रित किये थे. कोरोना वायरस महामारी के कारण कई बार इसके लिए समय-सीमा बढ़ाई गई.

पढ़ेंःएयर इंडिया के 100% विनिवेश को सरकार की मंजूरी, अदालत जा सकते हैं स्वामी

सिंह ने कहा, 'लेनदेन सलाहकार को कई रुचि-पत्र मिले थे. 30 मार्च, 2021 को हिस्सेदारी खरीद समझौते (एसपीए) के मसौदे और प्रस्ताव के लिए आग्रह (आरपीएफ) को क्यूआईबी के साथ साझा किया गया था ताकि वे वित्तीय बोली सौंप सकें.' उन्होंने कहा कि इन इकाइयों की ओर से 15 सितंबर तक वित्तीय बोलियां आ सकती हैं.

पढ़ेंःएयर इंडिया के मुद्दे पर विमानन सचिव ने निजी हवाईअड्डा संचालकों से की मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details