Bhupesh Baghel Opened Conversion Market : हिमंता बिस्वा सरमा का भूपेश बघेल पर बड़ा आरोप, कहा- सनातन धर्म को कमजोर करने धर्मांतरण का बड़ा बाजार खोला - महासमुंद विधानसभा चुनाव
Bhupesh Baghel Opened Conversion Market असम के सीएम ने छत्तीसगढ़ के सीएम पर कई आरोप लगाए. धर्मांतरण से लेकर कर्जमाफी के मुद्दे पर भूपेश बघेल को घेरा.Chhattisgarh Polls
महासमुंद:असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा महासमुंद दौरे पर हैं. यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर सनातन धर्म को कमजोर करने के लिए धर्मांतरण का बड़ा बाजार खोलने का आरोप लगाया.
महासमुंद में भूपेश पर हिमंता का आरोप: असम के सीएम महासमुंद विधानसभा चुनाव के लिए महासमुंद, खल्लारी, बसना और सरायपाली से भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन में शामिल होने महासमुंद पहुंचे. नामांकन से पहले सरमा ने सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से छत्तीसगढ़ में भाजपा को जिताकर डबल इंजन की सरकार बनाने का आग्रह किया. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ का कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. सरमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच सालों में क्या किया. ?सरमा ने भूपेश बघेल पर आरोप लगाया कि पांच साल में छत्तीसगढ़ में एक विश्वविद्यालय भी नहीं खुल सका जबकि असम के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं.
भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में कोई विकास नहीं किया बल्कि बघेल ने सनातन धर्म को कमजोर करने के लिए धर्मांतरण का एक बड़ा बाजार खोल दिया है.- हिमंत बिस्वा सरमा, असम सीएम
राहुल गांधी पर सरमा का निशाना: कांग्रेस के नेताओं ने हमेशा बाबर की भक्ति और पूजा की. कांग्रेस ने कभी राम मंदिर बनाने की कोशिश नहीं की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर बनाने का काम शुरू किया. राहुल गांधी हर मंदिर जाते हैं, लेकिन राम मंदिर नहीं जाते.
पिछले चुनाव में भी कर्जमाफी का झूठा वादा किया:छत्तीसगढ़ में किसानों की कर्जमाफी के वादे को लेकर असम सीएम ने भूपेश बघेल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले चुनाव में भी यही वादा किया था, लेकिन इसे पूरा नहीं किया. अब एक बार फिर झूठा वादा कर किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है. सरमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रोजगार के अवसर नहीं हैं यहां के युवाओं के पास काम नहीं है इस वजह से छत्तीसगढ़ में किसानों को कर्ज लेना पड़ रहा है.