भोपाल। दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी का दावा करने वाली बीजेपी का मध्यप्रदेश में 17 मंजिला पार्टी कार्यालय बनाने का सपना पूरा नहीं हो पाया. भाजपा ने मध्यप्रदेश में 17 मंजिला कार्यालय बनाने के लिए तैयारियां की थी. इसके लिए पार्टी की तरफ से 60 मीटर हाइट की भवन अनुज्ञा मांगी थी, लेकिन नियम आड़े आने के चलते अधिकारियों ने इतनी ऊंची बिल्डिंग की अनुमति देने से इंकार कर दिया. इसके बाद अब बीजेपी को 45 मीटर हाइट के लिए अनुज्ञा जारी की गई है.
एक सड़क ने तोड़ा ऊंची बिल्डिंग का सपना:बताया जाता है कि बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के मुख्य सचेतक डॉ. राघवेन्द्र शर्मा ने अरेरा कॉलोनी के 7 नंबर स्थित पुराने बीजेपी कार्यालय को तोड़कर बनाए जा रहे भवन के लिए भोपाल नगर निगम को आवेदन दिया था. इसका कुल रकबा 1.5 एकड़ (6070 वर्गमीटर) है. बीजेपी ने इस भूमि पर 60 मीटर ऊंचे भवन के लिए आवेदन दिया, लेकिन अधिकारियों ने नियमों का हवाला देते हुए इतनी ऊंची बिल्डिंग को अनुमति देने से हाथ खड़े कर दिए. दरअसल 60 मीटर ऊंचे भवन के लिए सामने सड़क की चौड़ाई 40 मीटर की होना जरूरी है, लेकिन यहां सड़क की चौड़ाई सिर्फ 30 मीटर ही है. जिसके बाद बीजेपी ऑफिस के लिए सिर्फ 45 मीटर ऊंचे बिल्डिंग की ही अनुमति दी गई. अब इस पर 11 मंजिला हाईराइज और हाईटेक प्रदेश कार्यालय बनाया जा रहा है, जिसका भूमि पूजन पहले ही किया जा चुका है.