भोपाल:मध्य प्रदेश एटीएस ((MP ATS) ने पुराने शहर के इलाके से करीब आधा दर्जन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. एमपी एटीएस ने यह कार्रवाई एक दिन पहले सहारनपुर के देवबंद के खानकाह रोड स्थित दारुल उलूम चौक पर बने एक हॉस्टल से पकड़े गए तीन संदिग्धों से पूछताछ के बाद की है. मध्य प्रदेश एटीएस ने आतंकियों के पास से करीब एक दर्जन लैपटॉप और धार्मिक साहित्य बरामद किया है. आतंकी यहां किराए का मकान लेकर रह रहे थे. पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है. एटीएस ने यह कार्रवाई भोपाल के ऐशबाग, निशातपुरा और अशोकागार्डन इलाके में की है.
गोली मारकर तोड़ा दरवाजा
ऐशबाग इलाके में देर रात करीब 50 हथियार बंद पुलिसकर्मी ऐशबाग स्थित एक मकान के पास पहुंचे. उन्होंने गोली चलाकर मकान का दरवाजा तोड़ा. इसके बाद मकान के एक कमरे में रह रहे दो युवकों को दबोच लिया. पुलिस ने कमरे से धार्मिक साहित्य और लैपटॉप बरामद किया है. यह कार्रवाई एमपी एटीएस ने की है. एटीएस ने भोपाल के निशातपुरा इलाके के एक मकान से चार और संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से भी कई लैपटॉप और धार्मिक साहित्य बरामद किए हैं.