मुंबईः हमेशा विवादों में रहने वाले इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक से प्रेरित एक आतंकवादी समूह के नौ सदस्यों के खिलाफ मुंबई की अदालत में आतंकवाद रोधी दस्ते ने चार्ज शीट दायर की.
गौरतलब है कि यह नौ सदस्य इस्लामिक धर्म प्रचारक जाकिर नाइक से प्रेरित हैं, जो कि मुंबई के मंदिर में प्रसाद में जहर मिलाकर श्रद्धालुओं को मारने की योजना बना रहे थे.
बता दें इन संदिग्धों को ISIS के साथ आतंकी लिंक होने के आरोप में एटीएस द्वारा गिरफ्तार किया गया.
आतंक रोधी दस्ते (एटीएस) ने मामले की जांच के बाद मुंबई की अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था.
आरोप पत्र के मुताबिक, संदिग्धों ने मुंब्रा स्थित श्री मुंब्रेश्वर मंदिर के महाप्रसाद में जहर मिलाकर एक साथ कई श्रद्धालुओं को मारने की योजना बनाई थी.