दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली हिंसा : संसद से सड़क तक बरपा हंगामा, कांग्रेस ने गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा - गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा

दिल्ली हिंसा पर विपक्ष ने आज संसद से सड़क तक आक्रामक रुख दर्शाया. इस कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने विरोध के दौरान अमित शाह का पुतला भी जलाया. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
युवा कांग्रेस का भारी विरोध प्रदर्शन

By

Published : Mar 2, 2020, 1:59 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 3:58 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली हिंसा पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने सोमवार को उनके आवास के बाहर कड़ा विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने विरोध के दौरान अमित शाह का पुतला भी जलाया.

बता दें कि आज संसद में भी दिल्ली हिंसा को लेकर काफी हंगामा देखने को मिला. बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत हंगामे के साथ हुई. संसद के दोनों सदनों में दिल्ली हिंसा को लेकर जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष के सांसदों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की. लोकसभा में कुछ सांसद बैनर लेकर वेल तक पहुंच गए. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस सांसदों में धक्कामुक्की भी हुई. राज्यसभा में भी दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर हंगामा हुआ. हंगामे के कारण दोनों ही सदनों की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

युवा कांग्रेस का कड़ा विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस के प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडे ने कहा कि दिल्ली हिंसा को रोकने में सरकार असफल साबित हुई है . इसलिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी मांग की कि जो भी हिंसा भड़काने का जिम्मेदार है. उसे खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

युवा कांग्रेस का कड़ा विरोध प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें-नफरत भरे भाषणों में उमर खालिद का नाम आया सामने, वीडियो वायरल

बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में बीते दिनों हुई हिंसा में मारे गए लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस क्रम में राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग नालों से चार और शव बरामद किए गए. इसके साथ ही सांप्रदायिक दंगे में मृतकों की संख्या 46 तक जा पहुंची है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 3:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details