नई दिल्ली : केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में की गई 150 रुपये की वृद्धि के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के बाहर एक विरोध मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कीऔर सरकार से बढ़ी हुई कीमत तुरंत वापस लेने की मांग की है.
आपको बता दें कि दिल्ली चुनाव के खत्म होने के कुछ दिनों के बाद ही पेट्रोलियम कंपनियों ने बड़ा झटका देते हुए बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 150 रुपये का इजाफा किया है. अब उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर के लिए दिल्ली में 144.50 रुपये, कोलकाता 149 रुपये, मुंबई में 145 रुपये और चेन्नई में 147 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे.
वहीं दिल्ली में बढ़ी हुई कीमत का विरोध का नेतृत्व कर रहे यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने सरकार से बढ़ी हुई कीमत को वापस लेने की मांग करते हुए बताया कि एक तरफ देश में बेरोजगारों की स्थिति 45 साल में उच्चतम स्तर पर है. महंगाई चरम सीमी पर पहुंच चुकी है और दूसरी तरफ सरकार एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि कर आम लोगों के जेब पर डाका डालने का काम कर रही है.