श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में रहने वाले जावेद अहमद बट ने पढ़ाई के बाद नौकरी की तलाश नहीं की. उन्होंने खुद अपना व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया.
अपने इस फैसले के बाद वो स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार पैदा कर रहे हैं. जावेद का कहना है कि सरकारी नौकरी से अधिक आय खेती बाड़ी करने में होती है.
खेती के इस पेशे में जावेद के माता-पिता भी उनका साथ दे रहे हैं. इस काम में जावेद दूसरे लोगों को भी रोजगार के अवसर मुहैया करा रहे हैं.
शुरुआत में जावेद ने पुलवामा के बानपुरा वन स्थित अपने पिता की जमीन पर सब्जियां उगाना शुरू कीं. वो जमीन के अलग-अलग हिस्से पर कई तरह की सब्जियां उगाते हैं.