दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कमलेश तिवारी हत्याकांड : CM योगी बोले, कोई भी आरोपी नहीं बख्शा जाएगा - कमलेश तिवारी की हत्या

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने हिन्दू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की हत्या पर कहा है कि कुछ लोग राज्य में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि इस तरह की कोई भी घटना कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

योगी आदित्यनाथ

By

Published : Oct 19, 2019, 4:09 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 7:46 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा है कि हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या दहशत पैदा करने की एक शरारत है. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि कुछ लोगों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'इस मामले में हो रही कार्रवाई की मैं खुद समीक्षा करूंगा.' उन्होंने कहा कि जो भी लोग राज्य में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. सख्ती के साथ उनके मंसूबों को कुचल कर रख दिया जाएगा.

सीएम ने कहा कि इस तरह कि किसी भी घटना को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ.

ये भी पढ़ें : कमलेश तिवारी हत्याकांड का खुलासा, तीनों आरोपी गिरफ्तार

कमलेश हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष थे. हमलावर शुक्रवार को लखनऊ में कमलेश के घर आए, उनके साथ बैठकर चाय पी और बाद में बाजार से कुछ खरीदने के लिए सभी सुरक्षा गार्डों को भेजने के बाद उनकी हत्या कर दी.

Last Updated : Oct 19, 2019, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details