नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा को हिरासत में ले लिया. बाद में दिल्ली पुलिस ने सभी लोगों को रिहा कर दिया.
यशवंत समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी या हिरासत के संदर्भ में डीसीपी संजय भाटिया ने कहा था कि अभी इनसे थाने में बातचीत चल रही है. फिलहाल पुलिस ने इनकी कोई गिरफ्तारी नहीं की है. उन्हें केवल प्रदर्शन वाली जगह से हटाकर थाने लाया गया है. बातचीत के बाद यह तय किया जाएगा कि उन्हें गिरफ्तार करना है या नहीं.
हालांकि, इससे पहले खुद यशवंत सिन्हा ने इस बाबत ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
इससे पहले सिन्हा ने केंद्र सरकार से मिले आर्थिक पैकेज और प्रवासी मजदूरों की समस्या को लेकर राजघाट पर पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा धरने पर बैठ गए थे. धरने के दौरान यशवंत सिन्हा ने ईटीवी भारत से कहा कि अगर भारत सरकार चाहे और इच्छाशक्ति के साथ काम करें तो 24 घंटे के अंदर सभी मजदूर अपने घर सम्मान के साथ रवाना हो सकते हैं.
धरने पर बैठे यशवंत सिन्हा वहीं केंद्र सरकार द्वारा दिए गए 21 लाख के पैकेज के बारे में यशवंत सिन्हा ने कहा कि यह बईमानी है क्योंकि मजदूरों को कुछ भी नहीं मिला है. भारत सरकार और राज्य सरकार को मिलकर ये इंतेजाम करना चाहिए, सभी मजदूरों को सम्मान के साथ उनके घर पहुंचाया जाए.
वहीं मनरेगा पैकेज के बारे में इच्छा जाहिर करते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा कि ये अच्छी बात होगी अगर मजदूरों को अपने-अपने गांव में पहुंचकर काम मिल जाएगा और वह बेरोजगार न रहें.