दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर हुआ खतरनाक भूस्खलन, बाल-बाल बचे लोग - landslide in uttarkashi

पहाड़ों में बिना बारिश के भी भूस्खलन हो रहा है. यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग के पास एक बार फिर भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन से जहां कई लोग बाल-बाल बचे वहीं रास्ता बंद हो गया है.

yamunotri-dhams-walkway-is-closed-due-to-landslide-in-uttarkashi
यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर हुआ खतरनाक भूस्खलन

By

Published : Oct 5, 2020, 2:06 PM IST

उत्तरकाशी :उत्तराखंड में यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग के पास भूस्खलन एक बार फिर सक्रिय हो गया है, जो किसी भी वक्त जानलेवा हो सकता है. भूस्खलन का एक वीडियो ईटीवी भारत को भी मिला है. बताया जा रहा है कि भूस्खलन के दौरान यमुनोत्री धाम से लौट रहे यात्री और खच्चर संचालक बाल-बाल बचे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में भंगेली गाड़ के पास रुक-रुककर हो रहा भूस्खलन बड़े हादसे को न्योता दे रहा है. भूस्खलन में कई यात्री भी बाल-बाल बचे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से यात्रियों के लिए सुरक्षित मार्ग की व्यवस्था करने की मांग की है.

भूस्खलन के चलते यमुनोत्री धाम का पैदल मार्ग बाधित.

पढ़ें-बिहार चुनाव : पीएम मोदी ने भाजपा नेताओं से की सीट बंटवारे पर चर्चा

गौरतलब है कि यहां गत सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में बिना बारिश के बड़ा भूस्खलन हुआ था, जिसमें एक साधु की जान बाल-बाल बची थी. वहीं, उसके बाद जिला प्रशासन ने करीब एक सप्ताह यात्रा रोकी थी. लोक निर्माण विभाग ने वैकल्पिक मार्ग बनाकर आवाजाही शुरू करवाई थी. अब दोबारा भूस्खलन होने से खतरा बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details