जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलाबारी की, इस गोलाबारी में 40 वर्ष की एक महिला घायल हो गई.
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सीमापार से गोलीबारी राजौरी के नौशेरा सेक्टर में रविवार सुबह शुरू हुई और मेंढर, कृष्णाघाटी और पुंछ सेक्टरों में रात में भी जारी रही. भारतीय सेना ने सभी सेक्टरों में मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई की.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि देर शाम नौशेरा सेक्टर में शेर मकड़ी गांव की रहने वाली नीना देवी अपने घर के पास गोला फटने से घायल हो गई. महिला को अस्पताल ले जाया गया.
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी गोलाबारी की चपेट में कई गांव आए हैं और कई मकानों को क्षति पहुंची है.