दिल्ली

delhi

By

Published : Dec 22, 2019, 11:52 PM IST

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : LOC के निकट पाकिस्तानी गोलाबारी में महिला घायल

पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्षविराम का उल्लंघन कर राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट गोलाबारी की. इस गोलाबारी में 40 वर्षीया महिला घायल हो गई. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि यह गोलाबारी रविवार सुबह शुरू होकर रात तक जारी थी. पढ़ें पूरी खबर...

Pak shelling along LoC
प्रतीकात्मक फोटो

जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलाबारी की, इस गोलाबारी में 40 वर्ष की एक महिला घायल हो गई.

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सीमापार से गोलीबारी राजौरी के नौशेरा सेक्टर में रविवार सुबह शुरू हुई और मेंढर, कृष्णाघाटी और पुंछ सेक्टरों में रात में भी जारी रही. भारतीय सेना ने सभी सेक्टरों में मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई की.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि देर शाम नौशेरा सेक्टर में शेर मकड़ी गांव की रहने वाली नीना देवी अपने घर के पास गोला फटने से घायल हो गई. महिला को अस्पताल ले जाया गया.

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी गोलाबारी की चपेट में कई गांव आए हैं और कई मकानों को क्षति पहुंची है.

इससे पहले दिन में रक्षा प्रवक्ता ने कहा, '(रविवार को) पूर्वाह्न लगभग 10.15 बजे पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए नौशेरा सेक्टर (राजौरी) में बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलाबारी की और मोर्टार से गोले दागे. भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई कर रही है.'

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : LOC पर भारत-पाक की सेनाओं के बीच गोलीबारी, दो जवान शहीद

उन्होंने कहा, '21 और 22 दिसंबर की दरमियानी रात में पाकिस्तान ने मेंढर, कृष्णाघाटी और पुंछ सेक्टरों में कई स्थानों पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया था.'

हालांकि पुंछ जिले में सीमापार से गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. पुंछ जिले में पाकिस्तान की गोलीबारी सुबह रुक गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details