नई दिल्ली/कोलकाता: प. बंगाल से शुरू हुई डॉक्टरों की हड़ताल लगभग पूरे देश में फैलती जा रही है और अब इस विरोध में अभिनेत्री और फिल्म मेकर अपर्णा सेन भी शामिल हो गई हैं. उन्होंने डॉक्टरों के विरोध का समर्थन करते हुए कहा है कि वह राज्य सरकार से अब कोई भी अवार्ड नहीं लेंगी.
ममता की करीबी हैं अपर्णा
गौरतलब है कि अपर्णा सेन को कभी ममता बनर्जी का करीबी माना जाता था. उन्होंने बंगाल की वाम मोर्चा सरकार के खिलाफ अभियान चलाकर परिवर्तन का नारा दिया था.
पढ़ें:ममता का फरमानः बंगाल में हो, तो बांग्ला बोलना ही होगा
क्या है पूरा मामला
कोलकाता के NRS मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दो डॉक्टरों पर हमला किया गया. जिसके विरोध में बंगाल में मंगलवार से ही कई जूनियर डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं.
इन शहरों में डॉक्टरों की हड़ताल जारी
बता दें, इस घटना को तीन दिन हो चुके हैं और आज चौथे दिन भी राज्य के लगभग सभी मेडिकल कॉलेजों में तनाव पसरा हुआ है. कोलकाता के अलावा दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और केरल तक के शहरों में डॉक्टर सड़कों पर उतर आए हैं.
डॉक्टरों को ममता ने दिया था 'अल्टीमेटम'
गौरतलब है कि इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीते रोज खुद SSKM पहुंचीं और मरीजों के परिजनों से मुलाकात की. यहां उन्होंने डॉक्टरों को जल्द काम पर लौटने का अल्टीमेटम दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो इस पर सरकार कारर्वाई भी करेगी.