नई दिल्ली: देश भर में पासपोर्ट जारी करने वाले अधिकारियों की सरहाना करते हुए, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने देश के नागरिकों के लिए पासपोर्ट वितरण प्रणाली को और आसान बनाने का आश्वासन दिया है.
समारोह में बोलते डॉ एस जयशंकर 7 वें पासपोर्ट सेवा दिवस समारोह में बोलते हुए, विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने कहा कि मेरे मंत्रालय का उद्देश्य सुशासन और पारदर्शी, कुशल, समयबद्ध, प्रभावी, विश्वसनीय, सुनिश्चित और उत्तरदायी सार्वजनिक वितरण प्रणाली सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि पासपोर्ट जारी करना निश्चित रूप से हमारे लिए पहली प्राथमिकिता है.
केंद्रीयमंत्री ने आगे कहा, 'जैसा कि हम आगे बढ़ते हैं, हम इस बात का ख्याल रखेंगे कि वैध सुरक्षा चिंताओं से समझौता किए बिना पासपोर्ट जारी करने के लिए नियमों और प्रक्रियाओं को और सरल बनाया जाए.'
पढ़ें- कुवैत से बचाकर भारत लाई गई रेहाना, कहा- मोदी सरकार का शुक्रिया
इस दौरान विदेश मंत्री ने पासपोर्ट जारी करने वाले प्राधिकरण अधिकारियों को उनकी सेवाओं के लिए कई सम्मानित करते हुए कहा कि 'मैं पासपोर्ट सेवा पुरस्कार के विजेताओं को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि वो आगे भी अधिक जोश, उत्साह और समर्पण के साथ जनता की सेवा करते रहेंगे.'