दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम में जंगली हाथियों का आतंक, ग्रामीणों में दहशत

असम के गोलाघाट में जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत है. शुक्रवार को भी हाथियों ने पोरबंगला में चाय बागान और फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया.

हाथी का आतंक
हाथी का आतंक

By

Published : Nov 6, 2020, 9:06 PM IST

दिसपुर :असम के गोलाघाट जिले के नुमालीगढ़ में जंगली हाथियों के हमले बढ़ते जा रहे हैं. नुमालीगढ़ के पोराबंगला और लटाकुजान में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. हर दिन जंगली हाथी आतंक का कारण बनते हैं. इससे ग्रामीणों में दहशत है.

हाथी का आतंक

शुक्रवार को भी हाथियों ने पोरबंगला में चाय बागान और फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया. जंगली हाथियों के झुंड ने चाय बागान से होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 39 को पार किया. हाथियों का समूह अभी नुमालीगढ़ में है. पहले ग्रामीण क्षेत्रों में ही हाथी नजर आते थे, लेकिन अब भोजन की तलाश में यह हाथी शहरों में भी आ रहे हैं.

पढ़ें :मानव बन गया जानवर तो हाथी भी नहीं रहे साथी, कैसे रुकेगा संघर्ष?

ABOUT THE AUTHOR

...view details