देहरादून :चमोली मेंमामूली विवाद में पत्नी ने पति पर जानलेवा हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये सनसनीखेज वारदात जोशीमठ में हुई. मामला बीती रात का है. बताया जा रहा है कि रविग्राम निवासी रामू ऋषिदेव और उसकी पत्नी संगीता देवी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इस बीच गुस्से से तिलमिलाई पत्नी ने रामू के सिर पर सिलबट्टे से वार करना शुरू कर दिया.
आनन-फानन में राजू को अस्पताल भर्ती किया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. राजू मूल रूप से बिहार का रहने वाला था.
पढ़ें :-कलयुगी बेटा : मां की हत्या कर चिता पर पकाया मुर्गा, पिता की हत्या में जा चुका है जेल
वहीं, सूचना के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर साक्ष्य एकत्रित किए. पुलिस आरोपित महिला को हिरासत में लेकर देर रात तक पूछताछ कर रही थी. पुलिस ने मामले में आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.