बेंगालुरु :कर्नाटक के बेलगाम (बेलागवी) जिले के निप्पानी तालुक गांव में पति ने पत्नी से उसके अवैध संबंध के बारे में पूछने पर पत्नी ने पति की हत्या कर दी. हत्या के बाद पत्नी ने जेसीबी से गड्ढा खोदा और पति के शव को दफनाया दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
अनीता और सचिन के बीच हमेशा उसके अवैध संबंध को लेकर लड़ाई होती रहती थी. तीन सितंबर को उनकी यह लड़ाई मारपीट में बदल गई. इसके बाद अनीता ने लकड़ी के डंडे से सचिन पर हमला कर दिया और मार डाला.