चेन्नई : मद्रास उच्च न्यायालय ने सोमवार को आश्चर्य जताया कि तमिलनाडु सरकार राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी एजी पेरारीवलन की पैरोल अर्जी का तीखा विरोध क्यों कर रही है. जबकि मंत्रिमंडल ने मामले के सभी सात दोषियों को रिहा करने की सिफारिश कर चुका है.
न्यायमूर्ति एन. किरुबाकरण और न्यायमूर्ति वी.एम. वेलुमणि की खंडपीठ ने सरकारी वकील ए. नटराजन से कहा, 'आपके मंत्रिमंडल ने पूरी तरह से रिहाई की सिफारिश की है. फिर आप उनके एक महीने की पैरोल अर्जी का विरोध क्यों कर रहे हैं. सिर्फ विरोध करने के लिए विरोध ना करें.'
पढ़ेंःअवमानना मामले में प्रशांत भूषण की दलील, कहा- अदालत नहीं हैं मुख्य न्यायाधीश