नई दिल्ली :भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के प्रमुख एसएस देसवाल ने उत्तराखंड में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तैनात सैनिकों का मनोबल बढ़ाने तथा सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए क्षेत्र का दौरा किया.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि आईटीबीपी के महानिदेशक का चार दिवसीय दौरा मंगलवार से शुरू हुआ था. इस दौरान उन्होंने 11,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित माना चौकी और सीमावर्ती चमोली जिले के जोशीमठ में आईटीबीपी केंद्र का दौरा किया.
माना और जोशीमठ में आयोजित सैनिक सम्मेलनों में जवानों को संबोधित करते हुए देसवाल ने कहा, 'देश कठोर जलवायु स्थितियों में सीमा की सुरक्षा करने के कर्तव्य के प्रति जवानों की प्रतिबद्धता तथा समर्पण के लिए उनका आभारी है.'