दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुषमा स्वराज ने यूएन के महासभा में पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई

जब यूएन के महासभा में सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई थी. पीएम मोदी ने सुषमा स्वराज की जमकर तारीफ भी की थी. पढ़ें पूरी खबर...

सुषमा स्वराज ( फाइल फोटो)

By

Published : Aug 7, 2019, 12:03 PM IST

चंडीगढ़: सुषमा स्वराज की निर्भीकता और जबरदस्त भाषण का तो पूरा देश कायल था. लेकिन सुषमा स्वराज के इस अंदाज पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कायल रहे हैं. जब यूएन के महासभा में सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई थी. उनके भाषण के बाद पीएम मोदी ने तारीफ करते हुए कहा था कि उनके करारे जवाब को पाकिस्तान कभी भूल नहीं पाएगा.

सुषमा स्वराज्य यूएन में भाषण देते हुए

सुषमा ने यूएन में अपने तेज-तर्रार भाषण में पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए कहा था कि आतंकवाद और शांति की बातचीत साथ-साथ नहीं हो सकती. नवाज शरीफ को जवाब देते हुए सुषमा ने साफ कर दिया कि पाकिस्तान जो खुद को आतंकवाद से पीड़ित बताता है, असल में वह झूठ बोल रहा है. उन्होंने कहा था कि जब तक सीमा पार से आतंक की खेती बंद नहीं होगी, भारत पाकिस्तान के बीच बातचीत नहीं हो सकती है.

पढ़ेंःपीएम मोदी ने सुषमा को दी अंतिम श्रद्धांजलि, परिवार से मिल हुए भावुक

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री बन गया है. सुषमा स्वराज के इस भाषण की पूरे देश में तारीफ होने लगी थी. सभी देशवासियों ने सुषमा स्वराज के इस करारे जवाब की जमकर तारीफ की थी. वहीं पीएम मोदी खुद सुषमा के इस भाषण के कायल हो गए थे. तभी तो उन्होंने कहा था कि सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को करारा जवाब दिया है. पीएम ने कहा था कि सुषमा के इस करारे जवाब को पाकिस्तान ताउम्र भूल नहीं पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details