हैदराबाद : नगालैंड के राज्यपाल आरएन रवि ने मुख्यमंत्री नेफियू रियो को लिखे एक पत्र में कहा है कि वह सीमावर्ती राज्य में मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्यपाल को दी गई कुछ शक्तियों का इस्तेमाल करना चाहते हैं. राज्यपाल ने इलाके में बड़े पैमाने पर हो रही जबरन वसूली और अवैध गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को नियुक्त करने के लिए यह पत्र लिखा है.
राज्यपाल के इस पत्र पर कई संगठनों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालिम (NSCN-IM) के इसाक-मुइवा गुट ने कहा कि वह सिर्फ 'वैध कर' वसूलते हैं. बता दें कि यह इलाके में संक्रीय विद्रोही संगठनों में सबसे बड़ा है. अन्य संगठनों ने पत्र पर कहा कि वह लोगों से सिर्फ 'दान' लेते हैं.
राज्यपाल ने पत्र में उल्लेख किया कि पहाड़ी राज्य में लगभग आधा दर्जन से अधिक आपराधिक गिरोह हैं. वह लोगों से जबरन वसूली करते हैं. इनमें से अधिकांश अविभाजित NSCN से जुड़े हैं, जो 1980 में शिलॉन्ग एकॉर्ड (1975) के विरोध में नेताओं द्वारा गठित किया गया था.
वास्तव में यह विद्रोही समूह पिछले कई दशकों से नगालैंड और म्यांमार के क्षेत्र में एक समानांतर सरकार चला रहे हैं. वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को अक्सर भुगतान किए गए कर की रसीदें भी जारी की जाती हैं.
अब सवाल यह है कि राज्यपाल आर एन रवि ने मुख्यमंत्री को अब पत्र क्यों लिखा.
कोरोना का प्रभाव ?
नगालैंड के कई निवासियों का यह मानना है कि पिछले तीन महीनों में राजमार्गों पर माल लाने वाले ट्रकों पर विद्रोही समूहों द्वारा कर लगाने का चलन काफी बढ़ गया है. हालांकि, इस तरह की गतिविधियों में लिप्त होने के शक में पुलिस द्वारा कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
गौरतलब है कि नगालैंड में इन सभी संगठनों ने उस समय भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी, जब अटकलें लगाई जा रही थीं कि सरकार जल्द ही समझौते पर विचार कर सकती है. यह संगठन सरकार द्वारा मिलन वाले सभी लाभ उठाने के लिए अपने रैंकों का विस्तार करना चाहते थे.
यह पहले भी इस क्षेत्र में अन्य उग्रवादी संगठनों के साथ देख गया था. उस समय भी सरकार के साथ समझौता हुआ था. 1992 में असम सरकार द्वारा फर्जी सूची बनाई गई थी, जिसमें उल्फा के लोग और आत्मसमर्पण करने वाले लोग शामिल थे, जो विद्रोही संगठन से जुड़े नहीं थे.
पिछले साल 25 नवंबर को मीडिया ने बताया कि असम राइफल्स और सेना के एक संयुक्त दल ने नगालैंड के मोन जिले में NSCN (IM) द्वारा चलाए जा रहे एक गुप्त भर्ती अभियान को रोका था.