दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

त्योहारों को देखते हुए पश्चिमी रेलवे चलाएगा 12 विशेष ट्रेनें - पश्चिमी रेलवे चलाएगा 12 विशेष ट्रेनें

दशहरा और दीपावली त्योहारों को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने 12 विशेष रेलगाड़ियां चलाने के लिए हरी झंडी दे दी है.यह रेलगाड़ियां 156 फेरे लगाएंगी और इनके लिए बुकिंग 17 से 22 अक्टूबर के बीच प्रारंभ हो जाएगी.

पश्चिमी रेलवे चलाएगा 12 विशेष ट्रेनें
पश्चिमी रेलवे चलाएगा 12 विशेष ट्रेनें

By

Published : Oct 17, 2020, 10:39 AM IST

मुंबई: पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) ने कहा है कि दशहरा और दीपावली त्योहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधाओं के लिए 12 विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी, जो 156 फेरे लगाएंगी.

डब्ल्यूआर ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि इन 12 विशेष रेलगाड़ियों में से पांच जोड़ी ब्रांदा टर्मिनस से, दो-दो जोड़ी इंदौर और उधना से वहीं एक-एक जोड़ी ओखा, पोरबंदर और गांधीधाम स्टेशनों से चलेंगी. सभी रेलगाड़ियां विशेष रेलगाड़ियों के तौर पर चलाई जाएंगी और उनका विशेष किराया होगा. ये रेलगाड़ियां पूरी तरह से आरक्षित होंगी और इनके लिए बुकिंग 17 से 22 अक्टूबर के बीच प्रारंभ हो जाएगी.

दरअसल यात्रियों की बढ़ती मांग के मद्देनजर पश्चिम रेलवे ने 12 नई स्पेशल ट्रेनों को चलाने की हरी झंडी दे दी है. इन ट्रेनों की बुकिंग 17 से 22 अक्टूबर के बीच प्रारंभ हो जाएगी. रेलवे का यह फैसला नवरात्र के शुरु होने के पहले आया है. रेलवे का अनुमान है कि आगामी सप्ताह में यात्रियों की भीड़भाड़ में इजाफा होगा.

पढ़ें : 22 मई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी, वेटिंग टिकट भी ले सकेंगे यात्री

त्योहारों के समय कोलकाता, गुजरात, मध्यप्रदेश, पटना, बनारस और लखनऊ से सर्वाधिक सवारियों के निकलने का अनुमान है. अक्टूबर और नवंबर महीने में दुर्गापूजा, दशहरा, दिवाली और छठपूजा जैसे बड़े त्योहार हैं. इस दौरान होने वाली छुट्टियों में लोगों की आवाजाही बहुत अधिक बढ़ जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details