नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक के रिलीज पर लगी रोक के संबंध में गुरुवार को बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय चुनाव आयोग पहुंचे. बतौर विवेक ओबेरॉय, चुनाव आयोग के सामने फिल्म का प्रीमियर रखा गया. फिल्म देखने के बाद चुनाव आयोग के जवाब से विवेक और फिल्म निर्माता बेहद खुश हैं. सिने स्टार ने उम्मीद जताई कि जल्द से जल्द फिल्म को प्रदर्शित करने की अनुमति दी जाएगी.
मोदी बायोपिक के लिये चुनाव आयोग पहुंचे विवेक ओबेरॉय, जल्द रिलीज की उम्मीद - लोकसभा चुनाव
मोदी बायोपिक के रिलीज को लेकर अभिनेता विवेक ओबेरॉय चुनाव आयोग जा पहुंचे. वहां उन्होंने फिल्म का प्रीमियर रखा. विवेक ने पूरी उम्मीद जताई है कि फिल्म देखने के बाद चुनाव आयोग जल्द से जल्द रिलीज की अनुमति पर भी विचार करेगा.
मीडिया से बातचीत करते हुए विवेक ओबेरॉय ने कहा कि अगर उन्हें राजनीति करनी होती तो उन्हें पांच बार लोकसभा चुनाव लड़ने के लिये टिकट का ऑफर मिला. लेकिन उन्होंने विनम्रता से मना कर दिया. क्योंकि उन्हें लगता है कि ये उनका काम नहीं है.
दरअसल, फिल्म रिलीज न होने की वजह से निर्माता, निर्देशक समेत पूरी टीम बेहद निराश है. सब चाहते हैं कि फिल्म जल्द से जल्द रिलीज की जाए.
बहरहाल, मामला सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग के हाथ में है और फिल्म में प्रधानमंत्री की भूमिका निभाने वाले सिने स्टार विवेक ओबेरॉय ने पूरी उम्मीद जताई है कि फिल्म देखने के बाद चुनाव आयोग जल्द से जल्द रिलीज की अनुमति पर भी विचार करेगा.