दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

VIDEO: कंटीले तारों से निकल पहाड़ी पर पहुंचा भूरा भालू, पथराव के बाद नदी में गिरा

जानवरों और जीव का संघर्ष यूं तो आम घटना कही जा सकती है, लेकिन एक बेजबान जीव पर पथराव करना शर्मसार करता है. जम्मू-कश्मीर से वायरल हो रहे वीडियो में कुछ ऐसा ही शर्मनाक वाकया देखने को मिल रहा है. जानें क्या है पूरा मामला

पहाड़ी पर भालू

By

Published : May 10, 2019, 10:06 PM IST

Updated : May 10, 2019, 11:33 PM IST

श्रीनगर: मानव और जीवों के बीच संघर्ष आम होता जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ सालों में ये संघर्ष काफी बढ़ा है. भूरा भालू और एशियाई काला भालू का आमने-सामने होना ऐसा ही एक संघर्ष है. ऐसी ही एक वीडियो जम्मू-कश्मीर से एक वीडियो वायरल हो रही है.

घाटी से विचलित करने वाले दो वीडियो सामने आए हैं. ये सोशल मीडिया पर काफी शेयर भी किए जा रहे हैं. वीडियो में मानव और जीव के बीच होने वाले संघर्ष की गंभीरता साफ तौर से सामने आती है.

घटना की वायरल वीडियो

एक वीडियो में कांटेदार तार में फंसे हुए भालू को देखा जा सकता है. वह मुक्त होने के लिए संघर्ष कर रहा होता है, इसी दौरान घटनास्थल के आस-पास मौजूद लोगों ने शोर मचाते हुए भालू पर पथराव करना शुरू कर दिया.

हालांकि, इसी दौरान कुछ लोग पत्थर न मारने की अपील करते भी सुने जा सकते हैं. अंत में पूरी ताकत लगाने के बाद भालू तार के घेरे से मुक्त हो जाता है. तारों से मुक्त होने के बाद भालू एक पहाड़ी पर चढ़ जाता है.

बताया जाता है कि स्थानीय लोगों के पीछा करने के बाद भागने के दौरान भालू तारों में फंस गया.

एक अन्य वीडियो में डरा हुआ भालू एक छोटी पहाड़ी पर चढ़ने का प्रयास करता दिखता है. कथित तौर से ये वही भालू है जो किसी तरह कंटीले तारों से मुक्त होने के बाद भागा था.

ये भी पढ़ें: गाड़ी की ओर दौड़ा हाथी, फिर क्या हुआ ? देखें वीडियो

स्थानीय लोगों के पत्थर मारने के दौरान भालू अचानक पहाड़ी से नीचे नदी में गिर पड़ता है. वीडियो में भालू के पहाड़ी से नीचे गिरने पर लोगों की अत्साह भरी आवाज सुनी जा सकती है.

एक आंकड़े के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के 25 फीसदी जंगलों में जानवरों और मानवों के संघर्ष की बात सामने आती रही है. ये अधिकांश कश्मीर घाटी में होते हैं.

Last Updated : May 10, 2019, 11:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details