नई दिल्ली : राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए अमेरिका से आने वाला वीवीआईपी विमान 'एअर इंडिया वन' (बोइंग 777) आज दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आ गया है.
कस्टम-निर्मित वीवीआईपी बोइंग -777 विमान, टेक्सास (यूएसए) से नई दिल्ली तक 15 घंटे की यात्रा के बाद भारत में उतरा है.
समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक एअर इंडिया वन अग्रिम और सुरक्षित संचार प्रणाली से लैस है जो हवा में भी ऑडियो और वीडियो संचार फंक्शन का लाभ (बिना हैक या टैप किए) उठाने की अनुमति देता है. यह विमान कस्टमाइज होंगे और अत्याधुनिक हाई सिक्योरिटी फीचर्स से लैस होंगे.
देश के तीन सबसे बड़े वीवीआईपी राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए सुरक्षित विमान की आवश्यकता को देखते हुए यह स्पेशल प्लेन अमेरिका से भारत पहुंचा है.
पढ़ें :बॉलीवुड-ड्रग मुद्दा उठाने के बाद रवि किशन को मिली वाई प्लस सुरक्षा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जैसी सुरक्षा वाले विमान भारत को मिलने वाले हैं.
नई तकनीक से लैस है विमान
फिलहाल देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति एअर इंडिया के B747 विमान से यात्रा करते हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री और अन्य वीवीआईपी लोगों द्वारा इस्तेमाल होने वाले इन विमानों को एअर इंडिया वन कहा जाता है.
बता दें आने वाले दोनों बोइंग 777 (एअर इंडिया वन) का इस्तेमाल देश के वीवीआईपी लोगों की यात्रा के लिए किया जाएगा.
पीएम और राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के लिए बनाया गया ये खास विमान में कई सारी खुबियां हैं. इसमें मिसाइल एप्रोच वार्निंग सिस्टम लगाया गया है.
पीएम, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति के लिए नया बोइंग 777 विमान भी अग्रिम रक्षा प्रणालियों से सुसज्जित होगा और समय के साथ भारतीय वायुसेना पायलटों द्वारा पूरी तरह से संचालित किया जाएगा.
बता दें कि एअर इंडिया के पायलट गणमान्य व्यक्तियों के लिए इन B747 विमानों को उड़ाते हैं और एअर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL) उनकी देखरेख करते हैं. विमान का आंतरिक डिजाइन बहुत ही आकर्षक है.
विमान में वीवीआईपी के लिए एक बड़ा सूट केबिन है. विमान में एक मिनी मेडिकल सेंटर भी स्थापित किया गया है. इसमें प्रेस के लिए एक अलग से जगह भी दी गई है.B777 विमान लगातार 17 घंटे से अधिक उड़ान भर सकता है.
एअर इंडिया को प्राप्त होने वाला विमान जो बाद में भारतीय वायु सेना को सौंप दिया जाएगा. उसके बाद नए विमान को डी-रजिस्टर्ड किया जाएगा और नए पंजीकरण मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को इस प्रक्रिया में रखा जाएगा क्योंकि वीवीआईपी विमान भारतीय वायु सेना के तहत काम करेंगे. जानकारी के अनुसार एयर इंडिया के बोइंग 777 के रंग को पूरी तरह से बदल दिया गया है.