दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से घाटी में कम हुईं हिंसक घटनाएं : भारतीय सेना - अनुच्छेद 370 हटने

भारतीय सेना के उत्तरी कमान के जनरल अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने बताया कि जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने के बाद से घाटी की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और यहां पर हिंसक घटनाएं कम हो गई हैं. पढ़ें पूरी खबर...

प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Oct 11, 2019, 7:37 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 8:03 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाए जाने के बाद घाटी में हिंसक घटनाओं में कमी आई है. सेना के अधिकारी ने आज जानकारी दी.

भद्रवाह विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित 'संगम यूथ फेस्टिवल' के उद्घाटन में उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि उन्हें घाटी के युवाओं से बहुत उम्मीदें हैं.

मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि घाटी की स्थिति नियंत्रण में है. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से हिंसक घटनाओं में कमी आई है.

लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह

उन्होंने आगे कहा, 'आतंकी घटनाओं और पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आई है. इसके साथ ही लोगों द्वारा किए जाने वाले विरोध प्रदर्शनों में भी कमी आई है.'

सेना के कमांडर ने कहा कि हालांकि कश्मीर में स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान लगातार घुसपैठिए भेज रहा है.

उन्होंने कहा कि सेना पाक घुसपैठ को नाकाम करने के लिए तैयार है.

एक सवाल का जवाब देते हुए लेफ्टिनेंट ने कहा कि नियंत्रण रेखा की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

पढ़ेंःजम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बल के हाथ लगी बड़ी सफलता, पकड़ा गया जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी

फेस्टिवल के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह भद्रवाह के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बेहतर मंच है. इसके लिए सेना की तरफ से भी योदगान किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि युवा न केवल जम्मू कश्मीर के भविष्य हैं बल्कि वे देश के भी भविष्य हैं.

Last Updated : Oct 11, 2019, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details