चंडीगढ़ : पंजाब के संगरूर जिले का भदलवड गांव के आधुनिकीकरण नें केंद्र सरकार का मन मोह लिया है. यह गांव किसी मेट्रो शहर से कम नहीं है. इस गांव में वह सभी सुविधाएं हैं, जो एक शहर में होती है. इसी वजह से इस गांव को केंद्र सरकार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने जा रही है.
संगरूर जिले के भदलवडगांव ने देश के सभी गांवों और कस्बों के बीच अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है. गांव में ग्रामीणों के लिए 24 घंटे पानी की आपूर्ति, हर घर में शौचालय, सीवरेज सुविधा, खेल का मैदान, व्यायाम के लिए जिम और सुंदर पार्क हैं.
इसके अलावा गांव में सीसीटीवी कैमरे, पक्की सड़कें और सोलर लाइटें लगाई गई हैं. इस गांव की सरपंच नीतू शर्मा ने अपने ज्ञान और फंड का अच्छा उपयोग करके अपने गांव की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई हैं.
वर्तमान सरपंच नीतू शर्मा और उनके पति और पूर्व सरपंच सुखपाल शर्मा 2018 से गांव की कमान संभाले हुए हैं. पूर्व सरपंच सुखपाल शर्मा ने सभी पक्षों का धन्यवाद करते हुए कहा कि सत्ता में कोई भी हो, सभी ने गांव के विकास में मदद की है.
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि वह बहुत खुश हैं कि उनके सरपंच ने उनके गांव के लिए बहुत कुछ किया है, जो सराहनीय है. इसके लिए आज केंद्र सरकार भी हमारे गांव की अनुयायी बन गई है और हमारे गांव को सम्मानित करने जा रही है.
पढ़ें :कच्चे तेल की कीमतों में कमी, लेकिन भारतीयों को नहीं मिल रहा इसका लाभ
भदलवड गांव को देखकर ऐसा लगता है कि नेक इरादे से किया गया काम हमेशा अच्छा ही होता है. यहां सरकारी धन की सहायता से गांव का चेहरा बदल दिया गया. यह सब दर्शाता है कि विकास कार्यों को करने के लिए अलग से कुछ करने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि अच्छे इरादे से काम करने की जरूरत है.