नई दिल्ली/चंडीगढ़ : 72वें गणतंत्र दिवस पर किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकालने का ऐलान किया था और निकाली भी, लेकिन इस दौरान जगह-जगह हिंसा हुई. वहीं, आंदोलनकारी किसान लाल किले तक पहुंच गए. आंदोलनकारियों ने लाल किले पर अपना झंडा भी फहरा दिया. इस दौरान आंदोलनकारियों ने लाल किले में पुलिस के साथ जमकर मारपीट भी की.
जान बचाने के लिए दीवारों से कूदे पुलिसकर्मी
गणतंत्र दिवस पर लाल किले में हिंसा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आंदोलनकारी किसान पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस वाले अपनी जान बचाने के लिए दौड़ रहे हैं और लाल किले की दीवारों से खाई में कूद रहे हैं.
इस दौरान कई पुलिसकर्मी लाल किले की दीवार से नीचे गिरते भी नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस दौरान आंदोलनकारियों ने कोई रहम नहीं किया और जमकर पुलिसवालों के साथ मारपीट की. वहीं, दिल्ली पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि किसानों की ट्रैक्टर परेड में हिंसा में कुल 86 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. दिल्ली के नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के करीब 45 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.