अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में भाजपा विधायक और थाना प्रभारी के बीच मारपीट और थाना परिसर में हुई बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है. इस बातचीत में गोंडा थाना प्रभारी भाजपा विधायक से पूछ रहे हैं कि, थाने में घुसते ही मारपीट क्यों की. इस वीडियो के वायरल होने के बाद थाने के अंदर जो कुछ हुआ उसका सच सामने आया है. भाजपा विधायक बातचीत में कह रहे हैं कि जब आप मेरी सुनते नहीं तो मैं क्या करूं. अब भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी अपने ही बयानों में फंसते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर बातचीत का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये है पूरा मामला
करीब 2 मिनट 55 सेकेंड के इस वीडियो में थाना प्रभारी ने 8-10 बार पूछा कि थाने में घुसते ही मारपीट क्यों की. भाजपा विधायक कहते नजर आ रहे हैं कि जब से आपने चार्ज लिया है, तब से किसी कार्यकर्ता का काम नहीं हुआ है और थाने में लूट खसोट चल रही है. उन्होंने आगे कहा कि, विधायक का फोन आने पर फैसले का दाम बढ़ा देते हो. वीडियो में भाजपा विधायक कह रहे हैं कि, मेरे कहने के बावजूद सपा नेता अज्जू इश्हाक के कहने पर क्रॉस एफआईआर क्यों किया गया. क्या अज्जू इश्हाक नेतागिरी करेगा.