जबलपुर: सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जहां स्ट्रेचर के अभाव में परिजन मरीज को जमीन पर घसीटकर ले जाने को मजबूर हैं.
महाकौशल अंचल का सबसे बड़ा अस्पताल सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं का ऐसा आलम है कि एक मरीज के परिजन उसे चादर पर घसीटते हुए ले जा रहे हैं. मामला मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक्स-रे वार्ड का है. मरीज को डॉक्टर ने एक्स-रे करवाने के लिए कहा था, लेकिन वार्ड से एक्सरे रूम तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिला तो उसके परिजन चादर में रखकर घसीटते हुए ले गए.
मरीज को घसीटते परिजन, देखें वीडियो. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं, लेकिन गरीबों के लिए यहां कोई सुविधा नहीं है. अस्पताल में एक हजार के लगभग बेड हैं. करोड़ों रुपए का बजट कर्मचारियों और दूसरी सुविधाओं के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आता है. जबलपुर के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रबंधन को एक ज्ञापन दिया है. जिसमें उन्होंने प्रबंधन व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
आए दिन अस्पतालों की बेहाली का वीडिया सामने आता रहता है. कहीं समय पर एम्बुलेंस नहीं पहुंच रही तो कहीं स्ट्रैचर की कमी है.