दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

VHP बोली, राम मंदिर निर्माण की सभी बाधाएं मध्य नवंबर तक हो सकती हैं दूर - तरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार

उच्चतम न्यायालय ने राम जन्मभूमि विवाद की सुनवाई 18 अक्टूबर तक पूरी करने की समय सीमा निर्धारित की है. उच्चतम न्यायालय के इस कदम को विश्व हिंदू परिषद ने धन्यवाद दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

3ाालोक कुमार ( फाइल फोटो)

By

Published : Sep 19, 2019, 9:33 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 4:08 AM IST

नई दिल्लीः उच्चतम न्यायालय ने राम मंदिर की सभी दलीलों को पूरा करने के लिए समय सीमा निर्धारित की है. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने न्यायालय को धन्यवाद दिया है. विहिप ने कहा कि नवंबर के मध्य तक राम मंदिर के निर्माण में सभी बाधाओं को हटाया जा सकता है.

उच्चतम न्यायालय ने राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की सुनवाई पूरी करने के लिए बुधवार को 18 अक्टूबर तक की समय सीमा निर्धारित कर दी है. शीर्ष अदालत के इस कदम से 130 साल से भी अधिक पुराने अयोध्या विवाद में नवंबर के मध्य तक फैसला आने की संभावना बढ़ गई है.

विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि शीर्ष अदालत का आदेश सभी पक्षों को अपनी दलीलें पेश करने का अवसर सुनिश्चित करता है और कोई भी मामले को लम्बा नहीं खींच सकता है.

उन्होंने कहा, विहिप आदेश के लिए उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद देती है और उम्मीद है कि नवंबर के मध्य तक अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की सभी बाधाओं को दूर किया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या मामले में 18 अक्टूबर तक पूरी हो सकती है सुनवाई : CJI

गौरतलब है कि शीर्ष अदालत ने इस मामले में शनिवार को भी सुनवाई करने का प्रस्ताव रखा और साथ ही यह भी कहा कि संबंधित पक्षकार यदि चाहें तो मध्यस्थता के माध्यम से इस विवाद का सर्वमान्य समाधान करने के लिए स्वतंत्र हैं और वे ऐसा समाधान उसके समक्ष पेश कर सकते हैं.

बता दें, शीर्ष अदालत ने दोनों ही पक्षों के वकीलों से कहा कि वह चाहती है कि इस मामले की रोजाना हो रही सुनवाई 18 अक्टूबर तक पूरी की जाए, जिससे कि न्यायाधीशों को फैसला लिखने के लिए करीब चार सप्ताह का समय मिल सके.

Last Updated : Oct 1, 2019, 4:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details