दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अचानक रास्ते में बड़े-बड़े पत्थर गिरने से जम्मू-श्रीनगर हाइवे बंद, देखें वीडियो

जम्मू और कश्मीर में भारी बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर हाइवे बंद हो गया है. वीडियो के जरिये देखिये किस तरह पहाड़ों से गिर रहे हैं बड़े-बड़े पत्थर......

अचानक रास्ते में बड़े-बड़े पत्थर गिरने से जम्मू-श्रीनगर हाइवे बंद.

By

Published : Jul 31, 2019, 2:11 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. इसके कारण राज्य के कुछ इलाकों में भूस्खलन और पहाड़ों से पत्थर गिरने के मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को भी पहाड़ों से पत्थर गिरने के कारण जम्मू-श्रीनगर हाइवे बंद हो गया है. इसका एक वीडियो भी है जिसमें देखा जा सकता है कि पहाड़ से पत्थर गिर रहे हैं और इस कारण कई वाहन वहीं बीच सड़क में ही फंस गये हैं.

वीडियो सौ. (@ANI)

वहीं, उधमपुर में भारी बारिश के चलते मंगलवार रात भूस्खलन हुआ था. इसकी वजह से जम्मू-श्रीनगर हाइवे बंद हो गया. रास्ता बंद होने की वजह से सैंकड़ों वाहन फंस गए हैं. जम्मू कश्मीर के उधमपुर इलाके में लगातार बारिश का दौर जारी है. इसके चलते मौड में भूस्खलन हो गया. इससे मार्ग अवरुद्ध हो गया.

पढ़ें: उन्नाव दुर्घटना मामला: CBI ने विधायक सेंगर और 10 अन्य के खिलाफ किया मामला दर्ज

उधमपुर के ट्रैफिक DSP एल के तनेजा ने बताया कि 'कल रात भूस्खलन हुआ था. लगातार हो रही बारिश के चलते मार्ग साफ करने का काम लेट हो रहा है. इस वजह से वाहन फंस गए हैं.'

दूसरी तरफ, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध होने के कारण बुधवार को अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई. अब तक पिछले 30 दिनों में लगभघ 3.30 लाख श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा कर ली है. पुलिस ने कहा कि जम्म-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवरोध होने के कारण भगवती नगर यात्री निवास से बुधवार को किसी श्रद्धालु को यात्रा के लिए अनुमति नहीं दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details