वॉशिंगटन: अमेरिका के ट्रम्प प्रशासन ने कोविड-19 वैक्सीन के लिए फार्मास्युटिकल कंपनी पीफाइजर (Pfizer) के साथ एक बड़ी डील की है. दिसंबर में डिलीवरी के लिए कोविड-19 वैक्सीन के 100 मिलियन खुराक के लिए अमेरिका ने 2 बिलियन डॉलर की डील की है. ये घोषणा स्वास्थ्य और मानव सेवा सचिव एलेक्स अज़ार ने की.
एलेक्स अज़ार ने बताया कि समझौते के तहत अमेरिका आगे और 500 मिलियन डोज खरीद सकता है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन का सुरक्षित और प्रभावी होना जरूरी है, साथ ही उसे फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन से भी मंजूरी मिली होनी चाहिए.
पीफाइजर इंक और बायोएनटेक एसई (BioNTech SE) ने अलग से घोषणा की कि यह समझौता एचएचएस और रक्षा विभाग के साथ है जिसे कंपनियां संयुक्त रूप से विकसित कर रही हैं.
समझौता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऑपरेशन वार स्पीड वैक्सीन कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसके तहत एक साथ कई कोविड-19 के टीके विकसित किए जा रहे हैं. कार्यक्रम का लक्ष्य जनवरी 2021 तक एक सुरक्षित और प्रभावी कोविड-19 वैक्सीन की 300 मिलियन खुराक वितरित करना है.
ट्रंप ने ब्रीफिंग के दौरान इस समझौते को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा, 'हमें लगता है कि हमारे पास एक विजेता है. हमें यह भी लगता है कि हमारे पीछे दूसरी कंपनियां हैं, जो वैक्सीन में बहुत अच्छा कर रही हैं.'
पीफाइजर और बायोएनटेक ने संयुक्त बयान में कहा कि अमेरिकी सरकार पहले चरण की वैक्सीन के लिए 1.95 बिलियन डॉलर का भुगतान करेगी. कंपनियों ने कहा कि अमेरिका के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन मिलेगी.
पीफाइजर कंपनी वैक्सीन के परीक्षण के पहले चरण को पूरा करने वाली है ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि कौन से चार संभावित उम्मीदवारों पर अंतिम परीक्षण करना है.