मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्वागत समारोह में शामिल होने जा रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह चोटिल हो गए हैं. उनके दाहिने हाथ की अंगुली कट कर अलग हो गई. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. गाड़ी से उतरते समय उनके साथ यह हादसा हुआ. आनन-फानन में उन्हें प्राइवेट चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
यूपी भाजपा अध्यक्ष का हो रहा था स्वागत, कट गई उंगली - उत्तरप्रदेश भाजपा अध्यक्ष घायल
उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह चोटिल हो गए हैं. वे मुजफ्फरनगर में एक स्वागत समारोह में सम्मिलित होने आए थे. कार से उतरते वक्त यहा हादसा हुआ.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को मुजफ्फरनगर के सर्कुलर रोड पर पहुंचे ही थे कि तभी महिला कार्यकर्ताओं ने उनका सम्मान करने की कोशिश की. कार्यकर्ताओं को देखकर स्वतंत्र देव सिंह गाड़ी से उतर रहे थे, तभी उनकी दाहिने हांथ की छोटी अंगुली कटकर हांथ से अलग हो गई. वे लहूलुहान हो गए. अस्पताल में उनके हाथ की सर्जरी की जा रही है.
स्वतंत्र देव सिंह हाल ही में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष चुने गए हैं. वे भाजपा के ओबीसी कार्ड माने जाते हैं. स्वतंत्र देव सिंह योगी सरकार में परिवहन मंत्री भी हैं.