दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नए कोरोना स्ट्रेन के कारण उड़ानों का निलंबन समय और बढ़ाया जा सकता है : केंद्र - union ministry on flights from UK

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कोरोन वायरस के नए संस्करण (न्यू कोरोना स्ट्रेन) के कारण यूनाइटेड किंगडम से आने वाली उड़ानों को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उड़ानों को निलंबित करने का फैसला अल्प समय के लिए लिया गया है.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी

By

Published : Dec 29, 2020, 3:04 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 4:50 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण अस्थायी रूप से निलंबित की गई उड़ानों पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, 'मैं इस अस्थायी निलंबन पर एक छोटे विस्तार की उम्मीद करता हूं.' उन्होंने कहा कि उन्हें उड़ानों के निलंबन का लंबा या अनिश्चित विस्तार नहीं दिखता है.

विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि भारत-ब्रिटेन के बीच उड़ानों के अस्थायी निलंबन को थोड़ा और बढ़ाना पड़ेगा. ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नए स्वरूप के सामने आने के बाद उड़ानों पर अस्थायी रोक लगाई गई थी.

नागर विमानन मंत्रालय ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि वायरस के नए स्वरूप के सामने आने की वजह से ब्रिटेन व भारत के बीच विमानों की आवाजाही 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्थगित रहेगी.

पढ़ें-देश में कोरोना के नए स्ट्रेन की दस्तक, ब्रिटेन से लौटे छह लोग संक्रमित

मंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, कि मुझे लगता है कि भारत-ब्रिटेन के बीच उड़ानों पर अस्थायी रोक को थोड़ा और बढ़ाना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि अगले एक या दो दिनों में हम यह पता कर लेंगे कि क्या कोई अतिरिक्त कदम उठाने की जरूरत है अथवा मौजूदा अस्थायी निलंबन में हम कब से ढील देना शुरू कर सकते हैं.

Last Updated : Dec 29, 2020, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details