नई दिल्ली : कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण अस्थायी रूप से निलंबित की गई उड़ानों पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, 'मैं इस अस्थायी निलंबन पर एक छोटे विस्तार की उम्मीद करता हूं.' उन्होंने कहा कि उन्हें उड़ानों के निलंबन का लंबा या अनिश्चित विस्तार नहीं दिखता है.
विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि भारत-ब्रिटेन के बीच उड़ानों के अस्थायी निलंबन को थोड़ा और बढ़ाना पड़ेगा. ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नए स्वरूप के सामने आने के बाद उड़ानों पर अस्थायी रोक लगाई गई थी.
नागर विमानन मंत्रालय ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि वायरस के नए स्वरूप के सामने आने की वजह से ब्रिटेन व भारत के बीच विमानों की आवाजाही 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्थगित रहेगी.