नई दिल्ली : 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना में तीन और राज्यों- ओडिशा, सिक्किम और मिजोरम को भी जोड़ दिया गया है. इसके साथ ही यह योजना अब कुल 20 राज्यों में लागू हो चुकी है. केन्द्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को यह जानकारी दी.
पासवान ने बताया कि एक अगस्त तक उत्तराखंड, नागालैंड और मणिपुर में भी यह योजना लागू हो जाएगी और 31 मार्च, 2021 तक पूरे देश में इस योजना को लागू कर दिया जाएगा.
बता दें इन 20 राज्यों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आने वाले लाभार्थी, इन किसी भी राज्य में निवास करते हुए अपनी पसंद के राशन दुकान से ई-पोस मशीन में अपने आधार कार्ड का सत्यापन करवाकर अपने हिस्से का अनाज ले सकते हैं. इसके लिए पुराना राशन कार्ड ही सभी जगह मान्य होगा.