नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी की जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जितिन प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग से जुड़ी खबर की पृष्ठभूमि में गुरुवार को कहा कि पार्टी को अपने लोगों पर नहीं, बल्कि भाजपा को 'सर्जिकल स्ट्राइक' से निशाना बनाने की जरूरत है.
उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद को 'आधिकारिक तौर पर निशाना बनाया जाना' दुर्भाग्यपूर्ण है.
सिब्बल ने ट्वीट किया, 'दुर्भाग्यपूर्ण है कि उत्तर प्रदेश में जितिन प्रसाद को आधिकारिक रूप से निशाना बनाया जा रहा है. कांग्रेस को अपने लोगों पर नहीं, बल्कि भाजपा को सर्जिकल स्ट्राइक से निशाना बनाने की जरूरत है.'