दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाबरी प्रकरण : सीबीआई अदालत में पेश हुईं भाजपा नेता उमा भारती - बाबरी विध्वंस मामला

बाबरी विध्वंस मामले में वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती विशेष सीबीआई अदालत में पेश हुईं. इस मामले में कुल 32 आरोपी हैं, जिनमें पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, चंपत राय, साध्वी ऋतंभरा, साध्वी उमा भारती सहित अन्य शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर...

uma bharti
उमा भारती

By

Published : Jul 2, 2020, 1:31 PM IST

नई दिल्ली/लखनऊ : वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस के मामले में विशेष सीबीआई अदालत में पेश हुईं. इस मामले में अदालत में बयान दर्ज कराने वाली वह 19वीं अभियुक्त हैं.

इस प्रकरण में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी का बयान दर्ज होना अभी बाकी है.

उनके वकीलों ने अदालत को बताया है कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपना बयान दर्ज कराना चाहते हैं.

पढ़ें :-बाबरी विध्वंस मामला: अदालत पहुंचे छह आरोपियों में केवल एक का दर्ज हुआ बयान

विशेष सीबीआई अदालत छह दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस के मामले में अभियुक्त 32 लोगों के बयान दर्ज कर रही है.

उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार विशेष अदालत इस मामले की सुनवाई 31 अगस्त तक पूरी करने के लिए रोजाना काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details