नई दिल्ली : शिक्षा मंत्रालय की परीक्षा एजेंसी ने सोमवार को राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) स्थगित कर दी क्योंकि इसकी तिथियां भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) परीक्षा से टकरा रही थीं.
नेट परीक्षा 16 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित होने वाली थी. अब यह 24 सितंबर से आयोजित होगी.
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की वरिष्ठ निदेशक साधना पाराशर ने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी आईसीएआर परीक्षा 16, 17, 22 और 23 सितबंर को आयोजित करेगी. इसके मद्देनजर यूजीसी-नेट 2020 परीक्षा 24 सितंबर से आयोजित होगी.