दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम पद की शपथ के बाद सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचे उद्धव, सपरिवार माथा टेका - मुख्यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ

मुंबई के शिवाजी पार्क में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 59 वर्षीय उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर तीनों दलों के वरिष्ठ नेता और हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे.

ETV BHARAT
सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचे उद्धव ठाकरे

By

Published : Nov 28, 2019, 11:18 PM IST

मुंबई : एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना की गठबंधन सरकार में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ग्रहण की है. शपथग्रहण के बाद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे.

बता दें कि आज उद्धव के साथ शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो-दो नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. इनमें एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई (दोनों शिवसेना), जयंत पाटिल, छगन भुजबल (दोनों राकांपा), बालासाहेब थोराट, नितिन राउत (दोनों कांग्रेस) शामिल हैं.

सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचे उद्धव ठाकरे
पहली बार ठाकरे परिवार का कोई सदस्य महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना है. छत्रपति शिवाजी को वंदन करते हुए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले उद्धव राज्य में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन ‘महाराष्ट्र विकास आघाडी’ की सरकार का नेतृत्व करेंगे.शिवसेना से वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई ने भी मंत्रीपद की शपथ ली.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कोटे से पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं जयंत पाटिल और छगन भुजबल ने भी शपथ ग्रहण की. पाटिल मराठा समुदाय तो भुजबल ओबीसी वर्ग से आते हैं.

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट और कार्यकारी अध्यक्ष नितिन राउत को मंत्री पद की शपथ दिलाई गयी है. महाराष्ट्र कांग्रेस कोटे से शपथ लेने वाले थोराट मराठा समुदाय और राउत दलित समुदाय से आते हैं.

माना जा रहा है कि अब बहुमत साबित करने के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details