दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उद्धव ठाकरे चुने गए विधायक दल के नेता, 28 नवंबर को लेंगे CM पद की शपथ - विधायक दल का नेता चुना

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन की तस्वीर साफ हो चुकी है. मंगलवार की शाम शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के विधायकों की बैठक में न सिर्फ तीन पार्टियों के गठबंधन 'महा विकास अघाड़ी' की घोषणा हुई वरन शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को इस गठबंधन के विधायक दल का नेता चुना गया. उद्धव 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

उद्धव ठाकरे
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

By

Published : Nov 26, 2019, 8:38 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 11:46 PM IST

मुंबई : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन 'महा विकास अघाड़ी' के विधायक दल का नेता चुना लिया गया है. मंगलवार की शाम इन तीनों पार्टियों के विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. 3 दिसंबर तक बहुमत साबित करने का समय दिया गया है.

'महा विकास अघाड़ी' के तीन प्रतिनिधि आज ही रात राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

उद्धव ठाकरे चुने गए विधायक दल के नेता

प्राप्त जानकारी के अनुसार उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

तीनों दलों के बीच शाम को न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) को लेकर ट्राइडेंट होटल में बैठक हुई. इस बैठक में तीनों दलों के विधायकों ने हिस्सा लिया. हालांकि, दिन में उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले एनसीपी नेता अजित पवार इस बैठक में शामिल नहीं हुए.

पढ़ें- सोनिया गांधी ने CMP पर सहमति जताई, जल्द होगा एलान

गौरतलब है कि दिन में सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस द्वारा दायर याचिका की सुनवाई करते हुए देवेंद्र फडणवीस को बुधवार को फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करने को कहा था, जिसके बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया.

Last Updated : Nov 26, 2019, 11:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details