मुंबई : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन 'महा विकास अघाड़ी' के विधायक दल का नेता चुना लिया गया है. मंगलवार की शाम इन तीनों पार्टियों के विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. 3 दिसंबर तक बहुमत साबित करने का समय दिया गया है.
'महा विकास अघाड़ी' के तीन प्रतिनिधि आज ही रात राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.