श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में भारतीय वायुसेना ने दो लोगों को तावी नदी में डूबने से बचाया. वायुसेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर दो लोगों को जम्मू में तावी नदी पर बने पुल से बचाया.
जम्मू कश्मीर : तावी नदी पर फंसे दो लोग, वायुसेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचाया - two men rescued from tawi river
जम्मू कश्मीर में भारतीय वायुसेना ने दो लोगों को तावी नदी में डूबने से बचाया. देखें वीडियो...
खबर के मुताबिक, जम्मू में तावी नदी में अचानक पानी बढ़ गया, जिसके बाद दो लोग नदी पर बने पुल के पास फंस गए. इसके बाद वायुसेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर दोनों व्यक्तियों को बचाया. दोनों लोग पुल पर थे, तभी अचानक नदी में बाढ़ आ गई. पानी का बहाव तेज हो गया. दोनों व्यक्ति वहीं फंस गए.
इसके बाद वायुसेना का हेलिकॉप्टर पुल के पास पहुंचा और नीचे एक जवान को उतारा गया. उस जवान ने दोनों व्यक्तियों को रस्सी से बांधा और वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने दोनों को ऊपर खींच लिया. इसके बाद वायुसेना के जवान के जवान को भी पुल पर से निकाला गया.