आगरा :जनपद के थाना शाहगंज क्षेत्र के आजमपाड़ा में तेज धमाके के साथ दो घरों में भीषण आग लग गई. इसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं छह से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए एसएन इमरजेंसी अस्पताल में भेज दिया गया है. इससे आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
आगरा : आजमपाड़ा के दो घरों में भीषण आग, तीन की मौत - आगरा जनपद
आगरा जनपद स्थित शाहगंज क्षेत्र के आजमपाड़ा में तेज धमाका हुआ. इस दौरान 2 घरों में भीषण आग लग गई. इसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं छह से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड और थाने की फोर्स पहुंच गई. दरअसल, मुगल फायरवर्क्स के मालिक चमन मंसूरी का आतिशबाजी का काम है और चमन ने अपने ही घर को गोदाम बना रखा था. हालांकि, पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया से घटना सिलेंडर फटने से हुई है. पुलिस जांच में जुटी है.
बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि मृतक और घायलों के क्षत-विक्षत शरीर के हिस्से पड़ोस की छतों पर गिरे. इसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. पड़ोसियों की मानें तो कई बार इसकी शिकायत शाहगंज थाना में की गई थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे पहले भी कई बार जनपद में धमाके हुए हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.