नई दिल्ली : पंजाब में रेल सेवा को बहाल करने को लेकर कांग्रेस सांसदों के दो अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. एक प्रतिनिधिमंडल में प्रताप सिंह बाजवा और शमशेर सिंह दूलो सहित दो राज्यसभा सांसद शामिल थे और दूसरे प्रतिनिधिमंडल में पंजाब से कांग्रेस के लोकसभा सांसद शामिल थे.
बता दें कि प्रताप सिंह बाजवा को जंतर-मंतर पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित पंजाब के कांग्रेस नेताओं के द्वारा किए गए विरोध में नहीं देखा गया था. इस पर बाजवा ने कहा कि वह अस्वस्थ थे. वहीं सांसद शमशेर सिंह दूलो ने कहा कि बाजवा और वह दोनों राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं और पंजाब राज्य कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रमुख हैं, पर उन्हें इस विरोध प्रदर्शन के बारे में सूचित नहीं किया गया था.
इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि पंजाब कृषि प्रधान राज्य है और अब गेहूं का सीजन आ गया है. इसके लिए कोयला और उर्वरकों की आवश्यकता होती है. ट्रेनों के न चलने से इनकी आपूर्ति प्रभावित हुई. हमने रेल मंत्री से इन मुद्दों पर विचार करने का अनुरोध किया है.
बाजवा ने कहा कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ रेल की सुरक्षा के मुद्दे को भी उठाएंगे और यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि इन समस्याओं का समाधान हो सके. दो अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल के रेल मंत्री के साथ बैठक को लेकर बाजवा ने कहा कि हम सबका मकसद एक ही है, पंजाब की समस्याओं का समाधान हो.