दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी : युवती के भाई और जीजा ने पार कर दी दरिंदगी की हद, जानिए क्यों

यूपी मेरठ जिले में एक युवती का उसके परिजनों द्वारा हत्या करने का प्रयास किया गया. दरअसल, युवती का हापुड़ के किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी अविनाश पांडे
एसपी अविनाश पांडे

By

Published : Aug 18, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 6:33 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मेरठजिले में प्रेम-प्रसंग के कारण एक युवती के परिजनों द्वारा उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया. मामला मेरठ जनपद के किठौर थाना क्षेत्र का है. जहां किठौर थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर गढ़ी में एक युवती की हत्या का प्रयास किया गया. जानकारी के अनुसार, युवती का हापुड़ के रहने वाले एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.

युवक के गैर जाति का होने के कारण युवती के परिजन उससे नाराज चल रहे थे. युवती के परिजनों ने उसे कई बार हापुड़ निवासी युवक से अलग रहने को कहा. लेकिन पीड़िता ने परिजनों की बात को अनसुना कर दिया. जिससे नाराज होकर उसके परिजनों ने हत्या की साजिश रची. युवती की हत्या करने के उद्देश्य से उसके जीजा व भाई ने उसकी गर्दन काटने का प्रयास किया. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रेम-प्रसंग में युवती के परिजनों ने किया हत्या का प्रयास.

कैसे दिया वारदात को अंजाम

सोमवार की शाम हत्या करने के उद्देश्य से पीड़िता का भाई और जीजा उसे महमूदपुर गढ़ी गांव में नहर के किनारे ले गए. जहां युवती के भाई और जीजा ने चाकू से उसे घायल कर दिया. इसी दौरान गांव के कुछ लोगों को भनक लग गई. ग्रामीणों को आता देख हत्यारोपी युवती को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

पढ़ें - यूपी में देश का पहला संपत्ति क्षति दावा अधिकरण मंजूर

सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. एसपी अविनाश पांडे ने बताया कि किठौर थाना क्षेत्र में एक युवती घायल अवस्था में मिली थी. उसकी हालत ठीक है, युवती द्वारा बताए गए हत्या के आरोपी उसके सगे भाई व जीजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Aug 18, 2020, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details