लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मेरठजिले में प्रेम-प्रसंग के कारण एक युवती के परिजनों द्वारा उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया. मामला मेरठ जनपद के किठौर थाना क्षेत्र का है. जहां किठौर थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर गढ़ी में एक युवती की हत्या का प्रयास किया गया. जानकारी के अनुसार, युवती का हापुड़ के रहने वाले एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
युवक के गैर जाति का होने के कारण युवती के परिजन उससे नाराज चल रहे थे. युवती के परिजनों ने उसे कई बार हापुड़ निवासी युवक से अलग रहने को कहा. लेकिन पीड़िता ने परिजनों की बात को अनसुना कर दिया. जिससे नाराज होकर उसके परिजनों ने हत्या की साजिश रची. युवती की हत्या करने के उद्देश्य से उसके जीजा व भाई ने उसकी गर्दन काटने का प्रयास किया. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
कैसे दिया वारदात को अंजाम