दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रायपुर मेयर के ट्वीट से तिलमिलाई 'क्वीन', छिड़ा ट्विटर वॉर

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के बीच ट्वीटर पर जंग छिड़ गई है, जो खत्म होने का नाम नहीं ले रही. ढेबर ने ट्वीटर पर केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया, तो एक बार फिर समर्थन में कंगना उतर आईं.

Twitter war
ट्विटर वॉर

By

Published : Feb 3, 2021, 8:00 PM IST

रायपुर: महापौर एजाज ढेबर ने ट्विटर के जरिए बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर निशाना साधा था. इस ट्वीट पर कंगना ने पलटवार किया है.

एजाज ढेबर ने कंगना को बताया फर्जी देशभक्त
महापौर एजाज ढेबर ने अपने ट्वीट में कंगना को बीजेपी आईटी सेल का हेड बताया था. अपने ट्वीट में ढेबर ने लिखा है कि कंगना और सारे फर्जी देशभक्त देश में जंग का माहौल बनाकर अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हैं. ऐसा लग रहा है कि मानों सरकार ने भारत के किसानों के खिलाफ जंग का एलान कर दिया है. महापौर ने इस ट्वीट में बीजेपी, पीएम नरेंद्र मोदी और कंगना रनौत को टैग किया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का ट्वीट

पढ़ें : नड्डा ने एलडीएफ- यूडीएफ को 'एक ही सिक्के के दो पहलू' बताया

कंगना का रिएक्शन- ये कोई इटालियन सरकार नहीं
इस ट्वीट पर तुरंत बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी ट्वीट कर पलटवार किया है. कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह कोई इटालियन सरकार नहीं है. यह राम राज्य है. कंगना ने आगे लिखा कि श्री राम ने समुद्र देवता से भी महीनों तपस्या करके रास्ता मांगा था, जब रास्ता नहीं मिला, तो फिर क्या हुआ. ट्वीट के साथ-साथ कंगना रनौत ने इंडिया टुगेदर, इंडिया अगेंस्ट प्रॉपर्टी और इंडिया विथ मोदी का हैशटैग लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details