नई दिल्ली : ट्विटर इंडिया ने टाइमलाइंस पर जम्मू-कश्मीर को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना का हिस्सा बताया है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. इस मामले को सबसे पहले ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के फेलो कंचन गुप्ता ने उठाया. उन्होंने देखा कि ट्वीट्स में जम्मू और कश्मीर को चीन का हिस्सा बताया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री प्रसाद को किया टैग
गुप्ता ने दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद को टैग करते हुए लिखा कि तो ट्विटर ने जम्मू-कश्मीर के भूगोल को बदलने का निर्णय लिया है और जम्मू-कश्मीर को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हिस्से के रूप में दिखाने का निर्णय किया है. क्या यह भारत के कानून का उल्लंघन नहीं है? भारत में तो लोगों को छोटी-छोटी बातों पर सताया जाता है. क्या अमेरिका की बिग टेक कंपनी कानून से ऊपर है?