दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्विटर ने जम्मू-कश्मीर को चीन का हिस्सा बताया, कार्रवाई की मांग - jammu kashmir as part of china

सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर ने जम्मू-कश्मीर को चीन के हिस्से के रूप में दिखाया, जिस पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी भड़ास निकाली. इस मामले को सबसे पहले ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) के फेलो कंचन गुप्ता ने उठाया था.

Twitter under fire as it shows JK as part of China
सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर ने जम्मू-कश्मीर को चीन के हिस्से के रूप में दिखाया

By

Published : Oct 18, 2020, 10:54 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 12:00 PM IST

नई दिल्ली : ट्विटर इंडिया ने टाइमलाइंस पर जम्मू-कश्मीर को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना का हिस्सा बताया है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. इस मामले को सबसे पहले ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के फेलो कंचन गुप्ता ने उठाया. उन्होंने देखा कि ट्वीट्स में जम्मू और कश्मीर को चीन का हिस्सा बताया जा रहा है.

केंद्रीय मंत्री प्रसाद को किया टैग

गुप्ता ने दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद को टैग करते हुए लिखा कि तो ट्विटर ने जम्मू-कश्मीर के भूगोल को बदलने का निर्णय लिया है और जम्मू-कश्मीर को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हिस्से के रूप में दिखाने का निर्णय किया है. क्या यह भारत के कानून का उल्लंघन नहीं है? भारत में तो लोगों को छोटी-छोटी बातों पर सताया जाता है. क्या अमेरिका की बिग टेक कंपनी कानून से ऊपर है?

पढ़ें:बैजयंत पांडा के ट्वीट पर बवाल, ओडिशा की तुलना पाकिस्तान से

ट्वीटर के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा

कई नैटिजंस ने प्रसाद और सरकार से ट्विटर इंडिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा. एक नेटिजन ने कहा कि ट्विटर इंडिया.. तो आपके अनुसार, लेह पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना का हिस्सा है.

वहीं एक अन्य ने प्रसाद से जम्मू-कश्मीर को चीन का हिस्सा बताने वाले मामले में कार्रवाई का आग्रह करते हुए कहा कि कृपया इस मामले को देखें और उचित कार्रवाई करें. यह उचित समय है कि इस बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को इसकी मूर्खता के लिए सबक सिखाया जाए.

Last Updated : Oct 19, 2020, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details