दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्विटर के खोज प्रांप्ट से महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकने में मिलेगी मदद - महिला और बाल विकास मंत्रालय

कोविड-19 महामारी के दौरान महिलाओं के खिलाफ हिंसा बढ़ गई है. इसको देखते हुए ट्विटर ने खोज प्रांप्ट लांच किया है. यह घरेलू हिंसा के बारे में आधिकारिक स्रोतों से जानकारी प्रदान करेगा. खोज प्रांप्ट आईओएस, एंड्रॉइड और mobile.twitter.com पर हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध होगा.

twitter on domestic violence
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Jun 18, 2020, 2:31 AM IST

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस से फैली महामारी के दौरान घरेलू हिंसा में हुई वृद्धि से निबटने में मदद करने के लिए ट्विटर ने खोज प्रांप्ट लांच किया है. यह घरेलू हिंसा के बारे में आधिकारिक स्रोतों से जानकारी प्रदान करेगा. ट्विटर ने भारत में महिलाओं के प्रति अपने प्रयासों का विस्तार करने के लिए महिला और बाल विकास मंत्रालय के साथ मिलकर यह पहल की है.

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि भारत में खोज प्रांप्ट आईओएस, एंड्रॉइड और mobile.twitter.com पर हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध होगा. डेटा से पता चलता है कि कोविड​​-19 के प्रकोप के बाद से भारत और दुनियाभर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा बढ़ गई है.

भारत और दक्षिण एशिया के ट्विटर की सार्वजनिक नीति की निदेशक महिमा कौल ने कहा कि घरेलू हिंसा के जटिल मुद्दे से निबटने के लिए जनता, सरकार और गैर सरकारी संगठनों का सहयोग महत्वपूर्ण है. इस खोज प्रांप्ट की मदद से मिली जानकारी का इस्तेमाल करके पीड़ित मदद मांग सकती है.

जब कोई घरेलू हिंसा के मुद्दे से जुड़े कुछ कीवर्ड खोजता है, तो एक प्रांप्ट(संदेश) उन्हें ट्विटर पर उपलब्ध प्रासंगिक जानकारी और मदद के स्रोतों तक निर्देशित करेगा.

यह ट्विटर के #ThereIsHelp प्रांप्ट का विस्तार है. इसे विशेष रूप से महत्वपूर्ण मुद्दों पर स्पष्ट और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करने के लिए बनाया गया था.

कंपनी ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी संबंधित कीवर्ड सही प्रांप्ट प्रदान करते हैं, ट्विटर टीम द्वारा नियमित अंतराल पर इस सुविधा की समीक्षा की जाएगी.

एशियाई देशों में महिलाओं के खिलाफ हिंसा व्यापक है. हालांकि, ज्यादातर मामलों में इसकी शिकायत नहीं दर्ज कराई जाती है.

संयुक्त राष्ट्र महिला की एशिया प्रशांत की प्रबंधक मेलिसा अल्वाराडो ने कहा कि इस क्षेत्र के कुछ देशो में तीन में से दो महिलाएं हिंसा का शिकार होती हैं.

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन की वजह से महिलाओं तक मदद नहीं पहुंच पा रही है. ट्विटर की इस पहल से महिलाओं तक मदद पहुंचेगी और वह हिंसा के खिलाफ आवाज उठा पाएंगी.

पढ़ें-टोक्यो: अगली पीढ़ी के एआई उपकरणों के लिए रास्ता खुला

ABOUT THE AUTHOR

...view details