नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस से फैली महामारी के दौरान घरेलू हिंसा में हुई वृद्धि से निबटने में मदद करने के लिए ट्विटर ने खोज प्रांप्ट लांच किया है. यह घरेलू हिंसा के बारे में आधिकारिक स्रोतों से जानकारी प्रदान करेगा. ट्विटर ने भारत में महिलाओं के प्रति अपने प्रयासों का विस्तार करने के लिए महिला और बाल विकास मंत्रालय के साथ मिलकर यह पहल की है.
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि भारत में खोज प्रांप्ट आईओएस, एंड्रॉइड और mobile.twitter.com पर हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध होगा. डेटा से पता चलता है कि कोविड-19 के प्रकोप के बाद से भारत और दुनियाभर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा बढ़ गई है.
भारत और दक्षिण एशिया के ट्विटर की सार्वजनिक नीति की निदेशक महिमा कौल ने कहा कि घरेलू हिंसा के जटिल मुद्दे से निबटने के लिए जनता, सरकार और गैर सरकारी संगठनों का सहयोग महत्वपूर्ण है. इस खोज प्रांप्ट की मदद से मिली जानकारी का इस्तेमाल करके पीड़ित मदद मांग सकती है.
जब कोई घरेलू हिंसा के मुद्दे से जुड़े कुछ कीवर्ड खोजता है, तो एक प्रांप्ट(संदेश) उन्हें ट्विटर पर उपलब्ध प्रासंगिक जानकारी और मदद के स्रोतों तक निर्देशित करेगा.
यह ट्विटर के #ThereIsHelp प्रांप्ट का विस्तार है. इसे विशेष रूप से महत्वपूर्ण मुद्दों पर स्पष्ट और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करने के लिए बनाया गया था.